(कहते हैं) तालिबान एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समान ही हैं !

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष आर् ध्रुवनारायण का द्वेषपूर्ण वक्तव्य !

  • यदि संघ तालिबान जैसा होता, तो क्या ध्रुव नारायण इस प्रकार का वक्तव्य खुलकर देने का साहस करते ? क्या जैसे शास्त्र तालिबान के पास हैं, वैसे शस्त्र संघ के पास हैं ? क्या संघ कभी जनता पर अत्याचार करता है अथवा उन्हें मारता है ? आत्यंतिक द्वेष के कारण हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन पर इतने निम्न स्तर के आरोप करने वाले कांग्रेसियों को हिन्दुओं को उनका स्थान दिखाना चाहिए  !- संपादक

  • कांग्रेस पर गांधी की हत्या के पश्चात, सहस्रों ब्राह्मणों तथा तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के पश्चात, दिल्ली में साढे तीन सहस्र सिखों की हत्या करने का आरोप है । यह तालिबान से अल्प नहीं है । इस विषय में ध्रुव नारायण अपना मुंह क्यों नहीं खोलते ?- संपादक
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष आर् ध्रुवनारायण

मैसूर (कर्नाटक) – ‘मैंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना तालिबान से की थी । धर्म के आधार पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चलता है एवं तालिबान भी यही कर रहा है ; इसलिए, मैंने संघ की तुलना तालिबान से की । भाजपा एवं रा. स्व. संघ इसका कितना भी विरोध क्यों न करें, मैं मेरा वक्तव्य वापस नहीं लूंगा’, ऐसा कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष आर् ध्रुवनारायण ने स्पष्ट किया है । पत्रकारों से बात करते हुए ध्रुवनारायण ने कहा, ‘मैं संघ के संबंध में, मेरे वक्तव्य पर अडिग हूं ; क्योंकि, संघ में महिलाओं का प्रतिनिधित्व नहीं होता है । (कांग्रेस के अधिवक्ता होने वाले नेता पर महिला अधिवक्ता के यौन शोषण का आरोप है । एक अन्य नेता ने भरी सभा में स्वयं के दल के महिला कार्यकर्ता के संबंध में अभद्र शब्दों का प्रयोग किया था । जब ऐसे अनेक आरोप कांग्रेसियों के विरुद्ध हैं, तो उन्हें दूसरों पर इस प्रकार का आरोप लगाने का क्या अधिकार है ? – संपादक)