कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष आर् ध्रुवनारायण का द्वेषपूर्ण वक्तव्य !
|
मैसूर (कर्नाटक) – ‘मैंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना तालिबान से की थी । धर्म के आधार पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चलता है एवं तालिबान भी यही कर रहा है ; इसलिए, मैंने संघ की तुलना तालिबान से की । भाजपा एवं रा. स्व. संघ इसका कितना भी विरोध क्यों न करें, मैं मेरा वक्तव्य वापस नहीं लूंगा’, ऐसा कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष आर् ध्रुवनारायण ने स्पष्ट किया है । पत्रकारों से बात करते हुए ध्रुवनारायण ने कहा, ‘मैं संघ के संबंध में, मेरे वक्तव्य पर अडिग हूं ; क्योंकि, संघ में महिलाओं का प्रतिनिधित्व नहीं होता है । (कांग्रेस के अधिवक्ता होने वाले नेता पर महिला अधिवक्ता के यौन शोषण का आरोप है । एक अन्य नेता ने भरी सभा में स्वयं के दल के महिला कार्यकर्ता के संबंध में अभद्र शब्दों का प्रयोग किया था । जब ऐसे अनेक आरोप कांग्रेसियों के विरुद्ध हैं, तो उन्हें दूसरों पर इस प्रकार का आरोप लगाने का क्या अधिकार है ? – संपादक)
आरएसएस की तुलना तालिबान से करने वाले बयान को लेकर भाजपा, कांग्रेस कर्नाटक में आमने-सामने#BJP #Congress #RSS #HindutvaTerror #Taliban #PanjshirValley #ThirdWave #GiftOfHome #LoveIsland #BoycottMyntra #Indore #panjshirResistance #UmarKhalid #ArunJaitleyhttps://t.co/cud4cThbDL
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) August 24, 2021