वापी (गुजरात) के २१ धर्मांतरित ईसाई परिवारों ने हिन्दू धर्म स्वीकारा !

लालच दिखाने के कारण ईसाई धर्म को स्वीकार किया था !

जब तक पूरे देश में धर्मांतरण विरोधी कानून लागू नहीं हो जाता, तब तक हिन्दू धर्मांतरण को नहीं रोका जा सकता । हिन्दुओं को लगता है कि केंद्र सरकार को इस कानून को शीघ्रातिशीघ्र लागू करना चाहिए !

ईसाई धर्म अपनाने वाले २१ परिवार पुन: हिन्दू धर्म में वापस आ गए

वापी (गुजरात) – धर्मपुर और कपराडा में ईसाई धर्म अपनाने वाले २१  परिवार पुन: हिन्दू धर्म में वापस आ गए । विश्व हिन्दू परिषद के प्रयासों से उन्हें हिन्दू धर्म में वापस लाया गया । लालच दिये जाने के कारण इन परिवारों ने धर्म परिवर्तन किया था । ५ वर्ष पहले उनका धर्म परिवर्तन हुआ था, किन्तु उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ । (इसका अर्थ यह है कि धर्म परिवर्तन से समस्या का समाधान नहीं होता, जो लोग हिन्दू धर्म का त्याग करने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें यह ध्यान में रखना चाहिए! – संपादक)