Michael Rubin On Operation Sindoor : भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कारण पाकिस्तान की स्थिति डरे हुए कुत्ते जैसी हो गई !

अमेरिका के रक्षा विभाग ‘पेंटागन’ के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी !

वॉशिंग्टन (अमेरिका) – भारत द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध किए गए चार दिनों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कारण पाकिस्तान की स्थिति डरे हुए कुत्ते जैसी हो गई थी, जो केवल युद्धविराम की भीख मांग रहा था । अब पाकिस्तान इस पराजय को छिपा नहीं सकता । वह बुरी तरह पराजित हुआ है, ऐसे शब्दों में अमेरिका के रक्षा विभाग ‘पेंटागन’ के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने पाकिस्तान की आलोचना की है । वे ‘ए.एन.आई.’ नामक समाचार संस्था को दिए गए साक्षात्कार में बोल रहे थे । उन्होंने भारत की सैनिक कार्रवाई की भरपूर प्रशंसा की ।

माइकल रुबिन द्वारा बताए गए सूत्र

१. भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत जो कार्रवाई की, उसके कारण पाकिस्तान को कूटनीतिक तथा सैन्य दोनों स्तरों पर भारी पराजय का सामना करना पडा है ।

२. पहलगाम में हुए आतंकवादी आक्रमण के उपरांत भारत ने त्वरित तथा सटीक प्रतिक्रिया देते हुए आतंकवादियों के ठिकानों पर आघात किए । इससे पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को दिए जा रहे आश्रय की ओर सम्पूर्ण विश्व का ध्यान गया । पाकिस्तान का झूठ एक बार फिर जग के सामने आया । यह भारत की एक कूटनीतिक विजय है ।

कौन आतंकवादी और कौन सैनिक ?

जब पाकिस्तानी सेना के अधिकारी सैन्य वेश में आकर आतंकवादियों की अंतिम यात्रा में सम्मिलित होते हैं, तब कौन आतंकवादी तथा कौन सैनिक ? यह भेद समाप्त हो जाता है, ऐसा माइकल रुबिन ने कहा ।

संपादकीय भूमिका

पाकिस्तान को खुला नहीं छोडना चाहिए ; क्योंकि वह पलटकर फिर से आक्रमण कर सकता है । इसलिए उसका नाश करना आवश्यक है !