केरल के ‘शिवोहम् टेम्पल ऑफ कॉन्शियसनेस’ की ओर से दिया गया पुरस्कार !

कण्णूर (केरल) – सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेजी की एक आध्यात्मिक उत्तराधिकारिणी तथा हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए महर्षियों की आज्ञा से देश-विदेश में लाखों किलोमीटर की यात्रा कर, भूख-प्यास, धूप-बारिश का विचार न करते हुए धर्मप्रसार करनेवालीं तथा सूक्ष्म ज्ञान की विशाल क्षमता रखनेवालीं श्रीचित्शक्ति (श्रीमती) अंजली मुकुल गाडगीळजी को ‘ॐ शिव शक्ति ॐ’ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । यह पुरस्कार केरल स्थित ‘शिवोहम् टेम्पल ऑफ कॉन्शियसनेस ट्रस्ट’ की ओर से प्रदान किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ‘सनातन एलम् वास्तु रत्न’ के कुलपति ब्रह्मश्री डॉ. सोमनाथ राघवन आचार्यजी थे, जबकि माननीय अतिथि के रूप में ‘कृष्णा बीच रिसॉर्ट’ के ‘शिवोहम् स्पिरिच्युअल वेलनेस सेंटर’ की प्रमुख चिकित्सक डॉ. ज्योति शमिथ को आमंत्रित किया गया था ।

ब्रह्मश्री डॉ. सोमनाथ राघवन् आचार्यजी ने श्रीचित्शक्ति (श्रीमती) अंजली गाडगीळजी को यह पुरस्कार प्रदान किया । डॉ. ज्योति शमिथ ने प्रमाणपत्र देकर तथा श्रीमती प्रेमसुधा रविंद्रनाथ ने पोनाडा (दक्षिण भारत में दी जानेवाली एक प्रकार की शॉल) भेंट कर श्रीचित्शक्ति (श्रीमती) अंजली गाडगीळजी का सम्मान किया । इस अवसर पर तमिलनाडु के गुडालूर स्थित चिंतामणि वाघेश्वरी मुकांबिका मंदिर की मठाधिपति प.पू. डॉ. ब्रह्म योगिनी श्री श्री श्री माता अंबिका चैतन्यमयीजी को भी ‘ॐ शिव शक्ति ॐ’ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
यह पुरस्कार उन महिलाओं को दिया जाता है जो अपनी आंतरिक शक्ति, दृढ निश्चय एवं कृपा-आशीर्वाद के माध्यम से नेतृत्व कर दिशा प्रदान करती हैं । ‘शिवोहम् टेम्पल ऑफ कॉन्शियसनेस’ के संस्थापक डॉ. सी.वी. रवींद्रनाथ ने पुरस्कार घोषित किया ।