- श्री बागेश्वर बालाजी सनातन मठ का लोकार्पण समारोह

भिवंडी – हिन्दुस्तान में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति हिन्दू है । हम मुसलमानों के विरोधी नहीं हैं । आज भयावह वातावरण के कारण बंगाल से हिन्दू पलायन कर रहे हैं । कल महाराष्ट्र में भी ऐसा होगा । आगे मध्य प्रदेश में होगा । एक विशेष समुदाय द्वारा हिन्दुओं को भयभीत करने के प्रयास किए जा रहे हैं, यह निंदनीय है । यदि मुसलमान भारत के कानूनों का पालन करते हैं, तो वे लाभ में रहेंगे, ऐसा श्री बागेश्वर धाम मठ के मठाधिपति पंडित धीरेंद्र शास्त्री महाराज ने कहा है । देश का दूसरा और महाराष्ट्र का पहला श्री बागेश्वर बालाजी सनातन मठ भिवंडी के हाईवे दिवे में बनाया गया है । इस मठ का लोकार्पण समारोह १४ अप्रैल को संपन्न हुआ । उस अवसर पर वे बोल रहे थे ।
वे आगे बोले, “महाराष्ट्र के सामान्य गरीब बागेश्वर बालाजी भक्तों के लिए मध्य प्रदेश जाना संभव नहीं है, ऐसे भक्तों के लिए भिवंडी का बागेश्वर बालाजी धाम एक सुअवसर है । यह मठ सनातन धर्म के प्रचार का केंद्र और भक्तों के लिए आस्था का श्रद्धास्थान बनेगा ।”
श्री बागेश्वर बालाजी सनातन मठ कैसा है ?साढ़े चार एकड क्षेत्र में इस मठ की संरचना है । यहां भूतल तथा एक मंजिल है । मंदिर के पीछे यज्ञशाला का निर्माण किया गया है । पहली मंजिल पर श्री बागेश्वर बालाजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई है, और बालाजी के दाहिनी ओर गणेश जी की मूर्ति है । बाईं ओर शुभ्र स्फटिक का शिवलिंग है । बालाजी की मूर्ति के सामने ही प्रभु रामचंद्र, सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई है । भूतल पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बैठने की व्यवस्था, और छोटे दिव्य दरबार एवं सभागृह बनाए गए हैं । यहां रामायण के विभिन्न दृश्यों के चित्र भी बनाए गए हैं । |