भदोही (उत्तर प्रदेश) – यहां के फत्तूपुर विश्वकर्मा मंदिर के पास गोवर्धन मंदिर भदोही पर हिन्दू नवसंवत्सर (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) के उपलक्ष्य में ब्रह्मध्वज का पूजन सामूहिक रूप से किया गया । साथ ही हिन्दू नववर्ष का महत्त्व भी उपस्थित लोगों को बताया गया । गाजीपुर में श्रीराम जानकी मंदिर, श्री भोलेनाथ महादेव मंदिर तथा गोरा बाजार स्थित हनुमान मंदिर में सामूहिक ब्रह्मध्वज लगाया गया । बिहार के हाजीपुर कोनहरा घाट में बडी दुर्गा मंदिर तथा सोनपुर के गोलारोड गल्ला मंडी में भीमेश्वरनाथ शिव मंदिर में सामूहिक ब्रह्मध्वज लगाकर उपस्थित लोगों को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर हिन्दू नववर्ष मनाने का कारण बताया गया । ब्रह्मध्वज पूजन के उपरांत सभी ने हिन्दू राष्ट्र-स्थापना के लिए सामूहिक प्रार्थना की और प्रभु श्रीराम और हिन्दू राष्ट्र के जयकारे भी लगाए ।
क्षणिकाएं :
१. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि ‘अगले वर्ष यह ब्रह्मध्वज मैं भी अवश्य लगाऊंगा ।’
२. एक सत्संग में आए जिज्ञासु एवं बालसंस्कार वर्ग की एक बच्ची ने भी अपने घर पर ब्रह्मध्वज लगाया ।