पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिन्दू गांव को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज की मांग !

छतरपुर (मध्य प्रदेश) – पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा यहां एक हिन्दू गांव की आधारशिला रखे जाने के पश्चात कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने इसकी आलोचना की । अब्बास हाफिज ने राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव से कहा कि यदि देश का संविधान धर्म के आधार पर गांव बसाने तथा निर्माण की अनुमति देता है तो मुझे भी मुस्लिम गांव, ईसाई गांव और सिक्ख गांव बनाने की अनुमति दी जानी चाहिए ।
आदरणीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी,
यदि देश का संविधान ऐसे धर्म के आधार पर गांव बसाने तथे बनाने की अनुमति देता है तो मुझे भी मुस्लिम ग्राम, ईसाई ग्राम एवं सिख ग्राम बनाने की अनुमति दी जाए । pic.twitter.com/IAoQmHwpMg— Abbas Hafeez (@AbbasHafeez) April 4, 2025
संपादकीय भूमिकाक्या अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि इस्लामिक देशों में अन्य धर्मों के लोगों के लिए कोई गांव बनाए गए हैं ? क्या अब्बास इसका उत्तर देंगे ? इसके विपरीत, उनका नरसंहार हो चुका है और होने वाला है ! |