देवबंद (उत्तर प्रदेश) – योग साधना यशवीर आश्रम देवबंद में अनुमान से १० मुसलमानों ने इस्लाम त्यागकर सनातन धर्म को पुनः अपनाया है । स्वामी यशवीर महाराज द्वारा शुद्धि यज्ञ के पश्चात उनके सनातन धर्म में आने की घोषणा की गई । यज्ञ के उपरांत उन्होंने हिन्दू नाम धारण किए । उन्होंने कहा ‘अनुमान से ५० वर्षों पूर्व कुछ कारणवश सनातन धर्म को छोडकर इस्लाम को स्वीकार किया था ।
स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि भारत में रहनेवाले सभी मुसलमान पूर्व में हिन्दू थे । इस्लाम के शासन काल में अन्याय और अत्याचार से पीडित होकर एवं विवश होकर अथवा लालच में आकर सनातन धर्म को त्याग दिया था । अब देश में किसी प्रकार का भय का वातावरण नहीं है । सरकार अच्छे से कार्य कर रही है । इस कारण ऐसे लोगों को सनातन धर्म में पुनर्प्रवेश करना चाहिए, ऐसा आवाहन उन्होंने किया ।