|

नई दिल्ली – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा तथा राज्यसभा में बहुमत से पारित होने के बाद वक्फ संशोधन विधेयक को स्वीकृति दे दी है । केंद्र सरकार ने नए कानून के संबंध में राजपत्र अधिसूचना जारी कर दी है । अब केन्द्र सरकार इस अधिनियम के क्रियान्वयन की तिथि के संबंध में अलग से अधिसूचना जारी करेगी ।
दूसरी ओर, कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद, एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) सांसद असदुद्दीन ओवैसी और आप विधायक अमानतुल्ला खान ने सुप्रीम कोर्ट में अलग-अलग याचिकाओं में इस कानून को चुनौती दी है । इसमें कहा गया है कि वक्फ संशोधन अधिनियम मुसलमानों के विरुद्ध भेदभाव करता है । इससे उनके मौलिक अधिकारों का भी उल्लंघन होता है ।