५ मिनट में २२ मीटर ऊपर उठेगा पुल

रामेश्वरम (तमिलनाडु) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एशिया के पहले ‘वर्टिकल लिफ्ट स्पैन’ रेलवे पुल का उद्घाटन किया । समुद्र पर बने इस पुल का नाम ‘पंबन ब्रिज’ रखा गया है । यह पुल २.०८ किलोमीटर लंबा है । इसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर २०१९ में रखी थी । यह पुल रामेश्वरम (पंबन द्वीप) को मंडपम से जोड़ता है । स्टेनलेस स्टील से बने इस पुल पर पॉलीसिलॉक्सेन की कोटिंग की गई है, जो इसे जंग और समुद्र के खारे पानी से सुरक्षा प्रदान करेगी । पुराना पुल २०२२ में जंग लगने के कारण बंद कर दिया गया था । इसके बाद रामेश्वरम और मंडपम के बीच रेल संपर्क टूट गया था ।
‘वर्टिकल लिफ्ट स्पैन’ पुल कैसे कार्य करेगा ?
जब बड़ी नौकाओं को इस रास्ते से गुजरना होगा, तब ‘वर्टिकल लिफ्ट स्पैन’ पुल का मध्य भाग ऊपर उठाया जाएगा । यह प्रक्रिया इलेक्ट्रो-मैकेनिकल प्रणाली पर कार्य करती है । इसके माध्यम से पुल का मध्य भाग केवल ५ मिनट में २२ मीटर तक ऊपर उठ जाता है । इसके लिए केवल एक व्यक्ति की आवश्यकता होती है । पुराने पुल को मजदूरों की सहायता से खोला जाता था एवं इसके लिए १४ लोगों की आवश्यकता पड़ती थी ।