मंडाले (म्यांमार) – म्यांमार और थाईलैंड में २८ मार्च को आए भूकंप के तीव्र झटकों से १ सहस्त्र से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि १७०० से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इस भूकंप के कारण ३० लाख नागरिक विस्थापित हो गए हैं, ऐसी जानकारी स्थानीय प्रशासन ने दी है। भारत ने दोनों देशों में सहायता के रूप में राहत सामग्री भेजना शुरू कर दिया है।
🔴 Death Toll Rising in Myanmar-Thailand Quake! 🌍
As the death toll crosses 1,000 (feared to hit 10,000+), India intensifies rescue & relief efforts under #OperationBrahma! 🇮🇳
🏗️ Massive destruction—bridges & iconic structures collapsed! pic.twitter.com/D2hkDf1wWE
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 29, 2025
भूकंप के बाद म्यांमार और थाईलैंड में कई इमारतें ढह गईं और घर नष्ट हो गए। सैकड़ों लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं, और विभिन्न स्थानों पर राहत कार्य जारी है। विभाजित सडकें, क्षतिग्रस्त राजमार्ग और ढहे हुए पुल – ऐसा दृश्य भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में देखा जा सकता है।