मैसूर में भाजपा कार्यकर्ता राजू की हत्या के बाद बंद की गई मस्जिद अब दोबारा नहीं खुलने देंगे । – Former BJP MP Pratap Singh

भाजपा के पूर्व सांसद प्रताप सिंह की चेतावनी

भाजपा के पूर्व सांसद प्रताप सिंह और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

मैसूर (कर्नाटक) – मार्च २०१६ में मैसूर में भाजपा कार्यकर्ता राजू की हत्या के बाद वहां की एक मस्जिद को बंद कर दिया गया था । अब वह मस्जिद इतनी सहजता से नहीं खुलने दी जाएगी, ऐसा संकल्प भाजपा नेता और पूर्व सांसद प्रताप सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए व्यक्त किया । इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को सीधी चुनौती दी है ।

मार्च २०१६ में मैसूर में भाजपा कार्यकर्ता राजू की हत्या

प्रताप सिंह आगे बोले कि…

१. मुख्यमंत्री पद पर अपने पिछले कार्यकाल के समय, सिद्धारमैया ने दंगों में सम्मिलित १,६०० धर्मांध मुसलमान गुंडों के विरूद्ध प्रविष्ट १७५ मामलों की जांच तत्काल बंद कर दी थी । ये सभी प्रकरण वापस लेकर वह तालिबान जैसी सरकार चला रहे हैं ।

२. कोडागु में कुटप्पा की हत्या (नवंबर २०१५), मैसूर में राजू की हत्या (मार्च २०१६), बेंगलुरु में रुद्रेश की हत्या (अक्टूबर २०१६) जैसी हिन्दुत्वंनिष्ठों की हत्याओं की घटनाएं हुई थीं । राजू की हत्या के बाद ही मैसूर की विवादित मस्जिद को बंद कर दिया गया था । अब सिद्धारमैया के दोबारा सत्ता में आने के बाद बंद मस्जिद को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

३. इस प्रकरण पर चर्चा के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक बुलाई गई है । निवास स्थल पर मस्जिद बनाना गलत था, ऐसा कहते हुए प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर जोरदार हमला किया । उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रश्न किया – “क्या आपको केवल मुस्लिम वोटों की ही चिंता है ? अन्य लोगों के मतों की कोई परवाह नहीं ?”