Namaz on Road In Sanand (Gujarat) : ३ मंजिला मस्जिद है और सडक पर नमाज पढी जा रही है : गुजरात के साणंद उपनगर के व्यापारियों ने प्रशासन से की शिकायत!

कर्णावती (गुजरात) – गुजरात के कर्णावती के उपनगर साणंद में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर नमाज अदा कर रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । यहां की मस्जिद तीन मंजिला है, फिर भी मुसलमान प्रत्येक शुक्रवार को सडक पर नमाज पढते हैं । सडक अवरुद्ध होने से परेशान साणंद के व्यापारियों ने प्रशासन से शिकायत की है । स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे ।

१. ८ मार्च २०२५ को साणंद में हिन्दू नेताओं ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग को एक ज्ञापन सौंपकर घटना में हस्तक्षेप की मांग की । व्यापारियों का कहना है कि इस समस्या का तत्काल समाधान किया जाना चाहिए; क्योंकि इससे उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है ।

२. साणंद में डाक चौक के पास एक तीन मंजिला मस्जिद है, जिसके बाहर की सडक प्रत्येक शुक्रवार को बंद रहती है । इस दौरान सड़कों पर नमाज अदा की जाती है । इससे व्यापारियों, राहगीरों व आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । बयान में कहा गया है कि मस्जिद में पर्याप्त जगह है । इसके बावजूद आम लोगों को परेशान करते हुए सड़कों पर नमाज अदा की जा रही है ।

३. साणंद शहर के पूर्व भाजपा अध्यक्ष कमलेश व्यास ने कहा कि लंबे समय से सार्वजनिक सडकों पर नमाज अदा की जाती रही है । इस दौरान सडक दो घंटे के लिए बंद रहती है । इससे वहां यातायात व्यवस्था ठप्प हो जाती है और व्यापार भी ठप्प हो जाता है ।

कमलेश व्यास ने कहा, ‘हमें नमाज पढने अथवा किसी भी धर्म से कोई आपत्ति नहीं है; लेकिन नमाज के लिए सार्वजनिक सड़कों को अवरुद्ध करने से आम लोगों को परेशानी हो रही है।’

संपादकीय भूमिका 

आपको ऐसी शिकायत क्यों करनी पड़ी ? क्या प्रशासन और पुलिस को यह नजर नहीं आता ?