Panvel Exam Paper Leakage : १२ वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं कामोठे में सडक पर पडी मिलीं !

कामोठे (पनवेल) – यहां सडक पर एक बैग में कक्षा १२ वीं की कुछ उत्तर पुस्तिकाएं पड़ी मिलीं । मनसे कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुलिस स्टेशन में जमा कर दिया । उत्तर पुस्तिकाओं पर २८ फरवरी की दिनांक थी ।

संपादकीय भूमिका 

सरकार को इसके लिए उत्तरदाई लोगों को कारागृह में ही डालना चाहिए, तभी कोई ऐसा अपराध करने का साहस नहीं करेगा !