|

जलगांव – केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी और उनकी सहेलियां सुरक्षागार्ड के साथ मुक्ताईनगर के एक मेले में गई थीं । वहां कुछ मनचलों ने उनका वीडियो बनाया, धक्का-मुक्की की और छेड़छाड़ की । इस प्रकरण में ५ लोगों के विरुद्ध पॉक्सो के अंतर्गत छेडछाड का मामला प्रविष्ट किया गया है । अनिकेत भोई नाम के आरोपी को बंदी बना लिया गया है, जबकि पियूष मोरे, सोहम माली, अनुज पाटिल और किरण माली फरार हैं । पुलिस ने अभी तक अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है, जिसके चलते रक्षा खडसे को स्वयं थाने जाकर कार्रवाई की मांग करनी पड़ी ।
🚨 Shocking in Jalgaon! 🚨
Under the watch of security guards, miscreants molested Union Minister Raksha Khadse’s daughter! 😡
Police arrest 1, while 4 remain absconding.
⚠️ CM Fadnavis blames workers of a particular party for the incident.
If a Union Minister’s daughter… pic.twitter.com/yHUedWXuJK
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 2, 2025
आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी ! – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “इस प्रकरण के आरोपियों को किसी भी स्थिति में क्षमा नहीं किया जाएगा । उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । ऐसा पता चला है कि आरोपी एक विशेष पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी हैं ।”
Raigad, Maharashtra: Regarding the molestation of Union Minister Raksha Khadse's daughter in Jalgaon, CM Devendra Fadnavis says, "Unfortunately, a worker from a particular party is involved in this crime. The police have registered a case, arrested some individuals, and the… pic.twitter.com/yagRzmaVD8
— IANS (@ians_india) March 2, 2025
राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार गुट के नेता और रक्षा खडसे के ससुर एकनाथ खडसे ने कहा, “पुलिस का डर ही समाप्त हो गया है । स्थानीय गुंडों को जनप्रतिनिधियों से संरक्षण मिल रहा है, जो बहुत गंभीर विषय है ।”
राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) की महिला प्रदेशाध्यक्ष रोहिणी खडसे ने कहा, “अगर केंद्रीय मंत्री की बेटी के साथ ऐसा हो सकता है, तो आम महिलाओं को न्याय कैसे मिलेगा ? केंद्रीय मंत्री को स्वयं थाने जाकर कार्रवाई की मांग करनी पड़ रही है । इसका अर्थ है गृह विभाग पूरी तरह विफल प्रमाणित हो रहा है ।”
महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने कहा, “दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।”
संपादकीय भूमिकाअगर सुरक्षागार्ड के रहते हुए भी केंद्रीय मंत्री की बेटियां असुरक्षित हैं, तो आम लडकियों, युवतियों और महिलाओं की सुरक्षा कौन सुनिश्चित करेगा ? |