|
नासिक – भाजपा विधायक देवयानी फरंडेय ने स्वयं ‘अ’ मोगली कैफे पर छापा मारा । पता चला कि उस समय वहां अनैतिक कार्य चल रहे थे । उन्हें इसकी जानकारी प्राप्त हुई थी । विधायक के पहुंचने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई । उन्होंने कई बच्चों को बंदी बनाया जो अश्लील गतिविधियों में लिप्त थे ।
इस कैफे में प्रति घंटे के हिसाब से किराया लिया जाता है । अंधेरा करके पर्दे लगाए जाते हैं । यह भी पता चला कि युवा लड़के-लड़कियों को १०० से २५० रुपए में कमरे उपलब्ध कराए जाते हैं । पुलिस संबंधित बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर समझाएगी ।
संपादकीय भूमिकाविधायकों को छापे मारने पडें, एसा समय क्यों आया है ? पुलिस स्वयं यह कार्रवाई क्यों नहीं करती ? |