सिरसी (उत्तर प्रदेश) में मंदिर की भूमि पर मुसलमानों का अतिक्रमण

कार्यवाई न होने से हिन्दुओं ने घर बेचकर गांव छोडने का मन बनाया !

(प्रतिकात्मक छायाचित्र)

संभल (उत्तर प्रदेश) – संभल जनपद के सिरसी कस्बे में चामुंडा मंदिर की भूमि पर मुसलमानों ने अनेक वर्षों से अतिक्रमण किया हुआ है । वहां के हिन्दू मंदिर परिसर को मुसलमानों के अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अनेक वर्षों से प्रशासन से मांग कर रहे हैं । विनती कर रहे हैं; परंतु प्रशासन आश्वासन देने के अतिरिक्त कुछ नहीं कर रहा है, इसलिए हिन्दुओं ने विवश होकर अपने घरों पर, ‘यह घर बिकाऊ है’ का पोस्टर लगाए ।

१. पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल संबंधित परिवारों के कुछ सदस्यों को अपने नियंत्रण में लेकर पूछताछ की । पुलिस ने जिन हिन्दुओं को नियंत्रण में लिया था, उनके नाम हैं – विमल सैनी, हरिओम सैनी और पप्पू सैनी । उनके परिजनों ने उन्हें पुलिस के नियंत्रण से छुड़ाने का बहुत प्रयत्न किया; परंतु बहुत समय बीत जाने पर भी उन्हें नहीं छोड़ा गया, ऐसा आरोप परिजनों ने लगाया है ।

२. हिन्दू कह रहे हैं कि अब धीरे-धीरे अनेक परिवार यहां से जा रहे हैं । यदि हमें अभी भी न्याय नहीं मिला, तो हम भी यह गांव छोड़ कर चले जाएंगे ।

३. संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि वहां ऐसी कोई समस्या नहीं है । परिस्थिति पूर्णतया सामान्य है । जब प्रशासन को पता चला कि वहां अवैध अतिक्रमण हुआ है, तब वह स्थान तत्काल खाली करा लिया गया और राजस्व विभाग ने जांच के पश्चात वैधानिक प्रक्रिया आरंभ कर दी है ।

४. परंतु, हिन्दुओं का कहना है कि चामुंडा मंदिर के स्थान पर अभी भी अतिक्रमण बना हुआ है ।

संपादकीय भूमिका 

उत्तर प्रदेश में भाजपा के शासनकाल में ऐसा न हो, यही हिन्दुओं की अपेक्षा है !