Demolish Aurangzeb’s Tomb : औरंगजेब के मकबरे को बुलडोजर से नष्ट कर दो !

भाग्यनगर (तेलंगाना) से भाजपा के कट्टर हिन्दुत्ववादी विधायक टी. राजा सिंह की महाराष्ट्र सरकार से मांग

भाजपा के कट्टर हिन्दुत्ववादी विधायक टी. राजा सिंह

भाग्यनगर (तेलंगाना) – भाग्यनगर (तेलंगाना) से भाजपा विधायक टी.राजा सिंह ने मांग की है कि महाराष्ट्र सरकार को छत्रपति संभाजी नगर स्थित मुगल सम्राट औरंगजेब की कब्र को बुलडोजर से गिरा देना चाहिए । प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ टी. राजा सिंह ने सामाजिक माध्यम पर प्रसारित एक लघु चलचित्र के माध्यम से यह मांग की है ।

औरंगजेब के पिल्लों को सबक सिखाने के लिए मावले तैयार हैं !

विधायक टी. राजा सिंह ने इसमें कहा है कि छत्रपति संभाजी महाराज पर औरंगजेब द्वारा किए गए अत्याचारों को देखकर हिन्दुओं का रक्त उबल उठता  है, जैसा कि चलचित्र ‘छावा‘ में दिखाया गया है । महाराष्ट्र के लोग अत्याचारों के संबंध में जानते थे; पऱंजु हम भारतीयों को उनके संबंध में चलचित्रों के माध्यम से ज्ञात होता है । चलचित्र में हिंसा सीमित मात्रा में ही दिखाई गई है, तब भी वे इसे सहन नहीं कर सकते । इसलिए छत्रपति संभाजी महाराज को यातनाएं देने वाले और उनके अंग-भंग करने वाले औरंगजेब की कब्र महाराष्ट्र की भूमि पर नहीं होनी चाहिए । औरंगजेब का नाम महाराष्ट्र की धरती से मिटा देना चाहिए । मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से औरंगजेब की कब्र को नष्ट करने का अनुरोध कर रहा हूं । आपको इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि औरंगजेब का मकबरा उसके अयोग्य अवशेषों से सुरक्षित रहेगा । महाराष्ट्र के मावले लोग उन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार हैं ।

संपादकीय भूमिका 

हिन्दू पूजा स्थलों को पुनः प्राप्त करना और आक्रमणकारियों के प्रतीकों को नष्ट करना अति आवश्यक है। गौरवशाली इतिहास को स्मरण कर करके ही उज्ज्वल भविष्य का निर्माण किया जा सकता है । टी.राजा सिंह की इस स्वागत योग्य मांग से इसका प्रारंभ होना चाहिए, ऐसी राष्ट्र प्रेमी समाज की भावना है ।