मुंबई – पिछले ४ वर्षों से हिन्दू जनजागृति समिति तथा श्री शिव प्रतिष्ठान हिन्दुस्थान जैसे हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने अनेक बार प्रदर्शन किए थे । इन प्रदर्शनों में लाखों हिन्दू सम्मिलित हुए थे । इससे सरकार के ध्यान में आया कि कानून बनाना अति आवश्यक है । अब शासन ने आगे का कदम उठा लिया है । शासन के इस निर्णय का हम स्वागत करते हैं । देश के ८ राज्यों में यह कानून बन गया है । महाराष्ट्र में जिस दिन यह कानून बने, उसके दूसरे दिन से ही लव जिहादियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध होना आरंभ हो जाना चाहिए और उन सब पर कठोर कार्यवाही तुरंत आरंभ भी होना चाहिए । यह कार्यवाही ठीक ढंग से न्यूनतम ५ वर्ष भी चली, तो लव जिहादियों को हिन्दू युवतियों की ओर अनुचित दृष्टि से देखने का साहस नहीं होगा । ऐसी प्रतिक्रिया हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र और छत्तीसगढ राज्य के संयोजक सुनील घनवट ने व्यक्त की है ।