
भगवान शिव के कुछ चुनिंदा ज्योतिर्लिंग !
- श्री केदारनाथ, उत्तराखंड
- श्री भीमाशंकर, पुणे, महाराष्ट्र
- श्री नागेश्वर, औंढा नागनाथ, महाराष्ट्र
- श्री त्र्यंबकेश्वर, नाशिक, महाराष्ट्र
भगवान शिव के १२ ज्योतिर्लिंग विख्यात हैं । सहस्रों लोग ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए इकट्ठा होते हैं । ‘ज्योतिर्लिंग’’ शब्द का अर्थ है ‘व्यापक ब्रह्मात्मलिंग’ अर्थात ही ‘व्यापक प्रकाश’ !
तैत्तिरीय उपनिषद में ब्रह्म, माया, जीव, मन, बुद्धि, चित्त, अहंकार तथा पंचमहाभूत, इन १२ तत्त्वों को ‘१२ ज्योतिर्लिंग’ माना गया
है । ‘अरघा’ यज्ञवेदी का दर्शक तथा ‘लिंग’ यज्ञ की ज्योति अर्थात यज्ञशिखा का प्रतीक है । भारत में १२ शिवस्थान अर्थात १२ मुख्य ज्योतिर्लिंग हैं, जो तेजस्वी रूप में प्रकट हुए हैं ।
ये १२ ज्योतिर्लिंग अर्थात प्रतीकात्मक रूप में शरीर है । काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ ज्योतिर्लिंगों का मस्तक है । ‘दक्षिण दिशा के स्वामी यमराज शिवजी के अधिपत्य में होते हैं; इसलिए दक्षिण दिशा को शिवजी की दिशा मानी जाती है । ‘अरघा’ का स्रोत यदि दक्षिण दिशा में हो, तो वह ज्योतिर्लिंग दक्षिणाभिमुख होता है तथा ऐसे ज्योतिर्लिंग अधिक शक्तिशाली होते हैं । उज्जैन के भगवान महाकालजी का शिवलिंग इसी प्रकार दक्षिणाभिमुख है । सभी शिवमंदिर दक्षिणाभिमुख नहीं होते ।
ज्योतिर्लिंगों का महत्त्व !
संत जब समाधि लेते हैं, उसके उपरांत उनके द्वारा सूक्ष्म से अधिक मात्रा में कार्य होता है । संतों द्वारा देहत्याग करने के उपरांत उनकी देह से प्रक्षेपित चैतन्यतरंग अर्थात ही सात्त्विक तरंग अधिक मात्रा में होते हैं । जिस प्रकार संतों की समाधि भूमि के नीचे होती है, उस प्रकार ज्योतिर्लिंग अथवा स्वयंभू लिंग भूमि के नीचे होते हैं । अन्य शिवलिंग की तुलना में इन शिवलिंगों में निर्गुण तत्त्व अधिक मात्रा में होता है; उसके कारण उनसे निर्गुण चैतन्य तथा सात्त्विकता का अधिक मात्रा में निरंतर प्रक्षेपण होता है । इसके परिणामस्वरूप पृथ्वी का वातावरण निरंतर शुद्ध होता रहता है । ज्योतिर्लिंग तथा संतों की समाधि से पाताल की दिशा में चैतन्य एवं सात्त्विकता का निरंतर प्रक्षेपण होता है । इसके कारण अनिष्ट शक्तियों के आक्रमण से पृथ्वी की रक्षा होती है ।
– श्री. रमेश शिंदे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति
नेपाल का पशुपतिनाथ मंदिर तथा उसकी पुण्यकारी यात्रा !
काठमांडू (नेपाल) में स्थित शिवलिंग को ‘पशुपतिनाथ’ कहा जाता है । पशुपतिनाथजी ने महिष का (भैंसे) का रूप धारण किया था, ऐसी मान्यता है । केदारनाथ (हिमालय) भैंस का शरीर तथा पशुपतिनाथ को मस्तक माना गया है । यह शिवलिंग स्वयंभू है । पशुपतिनाथजी शिवलिंग ४ हाथ ऊंचाईवाला है । उसपर चतुर्मुखी शिवलिंग है । उन चारों चेहरों पर मुखौटे लगाए गए हैं । ‘मध्य का मुख पांचवां मुख है’, ऐसा माना जाता है । (ये पांच मुख पृथ्वी, आप, तेज, वायु एवं आकाश, इन पंचमहाभूतों से संबंधित हैं, ऐसा माना जाता है । – संकलनकर्ता)
नेपाल के राजा के कुलदेवता पशुपतिनाथजी की प्रतिदिन तीन बार पूजा-अर्चना की जाती है । अभिषेक के उपरांत देवता के मस्तक पर स्थित श्रीयंत्र की पूजा होती है । प्रत्येक पूर्णिमा के दिन मंदिर में विशेष पूजा की जाती है । श्री गुह्येश्वरीदेवी पशुपतिनाथजी की पत्नी हैं । उनका मंदिर मुख्य मंदिर के पास है । पशुपतिनाथजी का समावेश १२ ज्योतिर्लिंगों में न होते हुए भी पशुपतिनाथजी की यात्रा अत्यंत पुण्यकारी मानी जाती है ।
– श्री. रमेश शिंदे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति
|