Minor Hindu Girl Murdered : बांग्लादेश के मौलवी बाजार में अल्प आयु की हिन्दू लडकी की नृशंस हत्या

ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश के मौलवी बाजार में स्थित कमलगंज उपजिले में एक हिन्दू लडकी की नृशंस हत्या की गई; ऐसी घटना उजागर हुई है । मृत लडकी का नाम पूर्णिमा रेली हैं । वह चौथे कक्षा की छात्रा थी । कहा जाता है कि ५ फरवरी से यह लडकी घरसे लापता थीं । देखा गया था कि अंतिम समय में वह जानवरों को चराने हेतु खेतों में ले गई थीं । उसके लापता होने के उपरांत दूसरे दिन ६ फरवरी को उसकी मृतदेह शमशेरनगर चाय की बाग में श्रमिकों को मिली । लडकी की गरदन एवं कलाई काट दी गई थीं ।

संपादकीय भूमिका

बांग्लादेश के हिन्दुओं की दयनीय स्थिति !