डॉ. सपना मिश्रा, संत कल्पवृक्ष गिरिजी महाराज की बहन

प्रयागराज, २८ जनवरी (वार्ता.) – ‘कुंभक्षेत्र में लगे सनातन संस्था के प्रदर्शनकक्ष पर आने के उपरांत ध्यान में आया कि सनातन ने पालघर हत्याकांड के संदर्भ में फलक प्रदर्शन बनाकर, उस विषय में जागृति करने का कार्य हाथ में लिया है । उसके साथ ही सनातन संस्था द्वारा राष्ट्ररक्षा और धर्मजागृति का कार्य गत २५ वर्षों से अविरतरूप से चल रहा है । यह संस्था हिन्दू आचारसंहिता और हिन्दुत्व के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है, यह देखकर बहुत आनंद हुआ । सनातन धर्म के लिए कार्य करनेवाली सनातन संस्था एक योद्धा है’, ऐसा मत डॉ. सपना मिश्रा ने व्यक्त किया । सनातन संस्था के सेक्टर ९ में लगाए प्रदर्शनकक्ष को उन्होंने देखा । इस अवसर पर उन्होंने सनातन के कार्य की प्रशंसा की ।
संत कल्पवृक्ष गिरिजी महाराज कौन थे ?वर्ष २०२० में महाराष्ट्र के पालघर जिले में हिंसक भीड ने ३ संतों की हत्या की थी । उनमें संत कल्पवृक्ष गिरिजी महाराज भी थे । |
संत कल्पवृक्ष गिरिजी महाराजजी की स्मृति में पालघर में स्मारक बनाया जाए !डॉ. सपना मिश्रा ने आगे कहा, ‘१६ अप्रैल २०२० को पालघर में संत कल्पवृक्ष गिरिजी महाराजजी की क्रूरता से हत्या हुई । महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय अन्वेषण तंत्र को पूछताछ के आदेश दिए हैं, उसके लिए मैं उनकी आभारी हूं । भारत के सभी साधु-संत, महाराष्ट्र सरकार से मैं विनती करती हूं कि संत कल्पवृक्ष गिरिजी महाराजजी को न्याय दिलवाएं, इसके साथ ही उनकी स्मृति में पालघर में उनका स्मारक बनाएं और हत्याकांड में मारे गए वाहनचालक के परिवार का संपूर्ण दायित्व महाराष्ट्र सरकार ले ।’ |