Amit Shah On Maha Kumbh : महाकुंभ सनातन संस्कृति का अद्वितीय प्रतीक ! – अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

महाकुंभ क्षेत्र के त्रिवेणी संगम में स्नान और गंगा नदी की पूजा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – महाकुंभ क्षेत्र के त्रिवेणी संगम में स्नान तथा गंगा नदी की पूजा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे एकता का महाकुंभ बताते हुए इसे सनातन संस्कृति का अद्वितीय प्रतीक कहा । उन्होंने ‘एक्स’ पर यह प्रतिक्रिया दी ।

शाह ने महाकुंभ के भव्य उत्सव को ‘एकता का महाकुंभ’ कहा। उन्होंने कहा, “महाकुंभ हमारी सनातन संस्कृति की अविरल धारा और अखंड परंपरा का प्रतीक है । यह उत्सव हमारे जीवन-दर्शन और समरसता पर आधारित परंपरा को दर्शाता है ।”