Pune Illegal Mosque And Madrasa Destroyed : पुणे में चिंभळी गांव की अवैध मस्जिद एवं मदरसा ध्वस्त !

‘सुदर्शन न्यूज’ वाहिनी द्वारा प्रकरण उजागर करनेपर राज्य सरकार सक्रिय !

पुणे, २३ जनवरी (समाचार) – जिले के राजगुरुनगर तहसील के चिंभळी गांव में अवैध मस्जिद एवं मदरसे पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त किया गया है । यह कार्यवाही पुणे महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण, पुणे महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (‘पी.एम.आर.डी.ए.’) द्वारा किया गया है । चिंभळी ग्रामपंचायत क्षेत्र के गुट क्रमांक २०० एवं २०५ में शाकीर इस्माईल ने इस्लामी धार्मिक स्थल एवं चिकित्सालय के नामपर अवैध पद्धति से मस्जिद, मदरसा, कब्रिस्तान एवं नमाजस्थल का बडी मात्रा में निर्माणकार्य आरंभ किया था । प्रत्येक जुम्मे को सैकडों लोगों को नमाज हेतु बुलाता था । इन अवैध निर्माणकार्यों के विरुद्ध स्थानीय ग्रामवासी, विश्‍व हिन्दू परिषद (विहीप) एवं बजरंग दल ने तीव्र निषेध पंजीकृत किया । ‘सुदर्शन न्यूज’ वाहिनी ने यह प्रकरण ठोस पद्धति से उजागर किया था । तदनंतर कार्रवाई की गई । (प्रकरण उजागर करने के पश्चात कार्रवाई करने की अपेक्षा प्रशासन को वह पहले ही करना अपेक्षित था ! – संपादक)  

१. शासन को चिंबळी गांव में ऐसे निर्माणकार्यों को कोई भी स्थिति में अनुमति नहीं देनी चाहिए एवं ऐसे निर्माणकार्य तत्काल रोकने चाहिए, अन्यथा ग्रामवासी ये अवैध निर्माणकार्य ध्वस्त करेंगे, ऐसा संकल्प चिंबळी गांव की ग्रामपंचायती में हुई बैठक में किया गया था ।

२. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, जिलाधिकारी एवं ‘पी.एम.आर.डीए.’ आयुक्तों को इस संदर्भ में बार-बार परिवाद दिए गए थे । सुदर्शन न्यूज के समाचार के कारण सरकार ने तत्काल जांच एवं कठोर कार्रवाई के आदेश दिए । ‘पी.एम.आर.डी.ए.’ के वरिष्ठ अधिकारी एवं पिंपरी-चिंचवड पुलिस ने मिलजुलकर अवैध निर्माणकार्य पर बुलडोजर चलाकर उन्हें पूर्णतः नष्ट किया ।

३. बजरंग दल जिला संयोजक नाना सावंत ने कहा ‘उस गांव में एक भी मुसलमान का घर नहीं है, फिर भी इतनी बडी मस्जिद का निर्माणकार्य चालू किया गया था ।’

४. वर्ष २०१८ में निर्माणकार्य का आरंभ हुआ था, तब सभी ग्रामवासीओं ने मिलकर इस अवैध निर्माणकार्य को रोकने हेतु प्रशासन से निवेदन दिया था; परंतु प्रशासन द्वारा उसकी अनदेखी करने से यह काम चलता रहा । उसके पास की भूमि लेकर उन्होंने यह काम आरंभ किया ।

५. पुलिस को निवेदन देने के पश्चात पुलिस ने यह अवैध निर्माणकार्य रोक दिया ।

संपादकीय भूमिका 

इतने बडी मात्रा में अवैध निर्माणकार्य चालू होते हुए प्रशासन को स्वयं कृति करना अपेक्षित था । इसके लिए ग्रामवासी अथवा अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों द्वारा आवाज उठाई जाना, यह प्रशासन के लिए लज्जासपद !