Bangladesh Hindu Attack : बांग्लादेश में विगत ५ दिनों में ६ हिन्दू मंदिरो पर आक्रमण और लूटपाट

२ हिन्दुओं की हत्या और एक का अपहरण

ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार रुक नहीं रहा, प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है । पिछले ५ दिनों में जिहादी मुसलमानों ने ६ मंदिरों पर आक्रमण किया । इनमें चटगांव के हातजारी में ४, तो कॉक्स बाजार और लाल मोनिरहाट में एक-एक मंदिर का समावेश है । अन्य घटनाओं में २ हिन्दुओं की हत्या और एक का अपहरण हुआ । मृतकों में महाविद्यालय के निवृत्त शिक्षक दिलीप कुमार रॉय (७१ वर्ष) की उनके घर में घुसकर हत्या की गई ।जलखाठी जनपद में २६ वर्षीय व्यापारी सुधीब हलदार की गला रेत कर हत्या की गई । इन घटनाओं में एक भी आरोपी को पुलिस पकड नहीं सकी है ।

१. चटगांव में मां विश्‍वेश्‍वरी काली मंदिर से सोने के आभूषण और दानपेटी लूट लिए गए । इसी प्रकार, सत्यनारायण सेवा आश्रम, मां मगधेश्‍वरी मंदिर और जगबंधु आश्रम में चोरी हुई । कॉक्स बाजार स्थित श्रीमंदिर में भी चोरी की घटना हुई । यहां चोरों ने सीसीटीवी की रेकॉर्डिंग नष्ट कर दी ।

२. चटगांव में हिन्दू सरपंच चंदन महाजन को त्यागपत्र देने के लिए जिहादियों ने बाध्य किया । उसी समय गायबांडा जनपद में एक हिन्दू महिला के घर को आग लगा दी गई । धलग्राम यूनियन में २ हिन्दुओं के घरों पर डाका डाला गया ।

बांग्लादेश सरकार धर्मांध है ! – बांग्लादेश हिन्दू-बौद्ध-इसाई एकता परिषद

‘बांग्लादेश हिन्दू एकता परिषद’ के कार्यवाहक महासचिव मनिंद्र कुमार नाथ ने बताया कि वर्तमान अंतरिम सरकार धर्मांध है । हिंसक कृत्य न करने पर भी हमें हिंसाचार का सामना करना पड़ता है । इस विषय पर सरकार की उदासीनता हमें न‌ए ढंग से विचार करने के लिए बाध्य कर रही है ।

संपादकीय भूमिका 

बांग्लादेश में असुरक्षित हिन्दू और उनके मंदिर !