इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों के विरुद्ध सेना की कार्यवाही में १२ आतंकवादी मारे गए तथा १० पाकिस्तानी नागरिक भी मारे गए। मरने वाले नागरिकों में कुछ बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
इस संबंध में पाकिस्तान सरकार ने बताया कि जिस परिसर में कार्यवाही की गई वह बहुत ही जटिल था। यहां आतंकी अभी भी नागरिक परिसरों में छिपे हुए हैं। वहीं यह अभियान जल्दबाजी में चलाए जाने के कारण ऐसी गलतियां हो जाती हैं। आक्रमण में घायल नागरिकों को चिकित्सा सहायता दी जाएगी और पीड़ित परिवारों को भत्ता दिया जाएगा।
संपादकीय भूमिकापाक सेना ने आतंकवादियों के माध्यम से भारत के निर्दोष लोगों को मार डाला,अब वे स्वयं अपने नागरिकों को मार रहे हैं, यह कहना होगा कि यह उनके कर्मों का फल है ! |