Bulldozer Action On Sambhal MP : संभल (उत्तर प्रदेश) के सांसद जियाउर रहमान बर्क क घर पर शीघ्र ही बुलडोजर द्वारा कार्यवाही !

घर अवैध होने के कारण कार्यवाही होगी

संभल के सांसद जियाउर रहमान बर्क

संभल (उत्तर प्रदेश) – संभल के सांसद जियाउर रहमान बर्क क घर पर शीघ्र ही प्रशासन बुलडोजर चलानेवाला है । घर का आलेख संम्मत किए बिना ही इस घर का निर्माणकार्य किया गया है । इस विषय में संभल प्रशासन द्वारा २ बार सूचनाएं भेजी गई हैं । प्रशासन ने जियाउर रहमान काे २८ दिसंबर २०२४ को अंतिम सूचना भेजी थी । इन सूचनाओं को सांसद जियाउर रहमान ने कोई उत्तर नहीं दिया है । इस नोटिस को ४ जनवरी तक उत्तर देने की सूचना प्रशासन ने दी थी; परंतु उत्तर न देने से उनके घर पर बुलडोजर चलाया जाएगा । इससे पूर्व भी घर के पास बांधा गया अवैध जिना तोडा गया था ।

संभल की जामा मस्जिद हिन्सी प्रकरण में प्रक्षोभक वक्तव्य करना, बिजली की चोरी करना तथा कार दुर्घटना को कारणभूत होना आदि प्रकरण में जियाउर रहमान के विरोध में अपराध प्रविष्ट किए गए हैं । (भडकाऊ ‍वक्तव्य कर सामाजिक मित्रता बिगाडनेवाले, बिजली की चोरी करनेवाले तथा कानून का पालन न करनेवाले जियाउर रहमान समान सांसद देश की राजनीति में सक्रिय रहना यह भारतीय लोकतंत्र की त्रासदी है, यदि ऐसा कहा तो चूक नहीं होगी ! – संपादक) बिजली चोरी के प्रकरण में प्रशासन ने उन्हें १ करोड रुपयों का दंड सुनाया था ।

संपादकीय भूमिका 

क्या अवैध कृत्य करनेवाले सांसद की भर्ती रहनेवाला समाजवादी पक्ष राज्य करने की योग्यता का है ? ऐसे सांसद पर पक्ष क्या कार्यवाही करेगा ?