Bareilly Durga Mandir : बरेली (उत्तर प्रदेश) : दुर्गा मंदिर पर ‘अल्लाह’ और ‘७८६’ लिखे जाने से हिंदुओं में आक्रोश !

पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया।

प्राचीन दुर्गा मंदिर पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ‘७८६’ और ‘अल्लाह’ लिखा

बरेली (उत्तर प्रदेश) – शहर के प्राचीन दुर्गा मंदिर पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ‘७८६’ और ‘अल्लाह’ लिखे जाने की घटना सामने आई है। स्थानीय हिंदुओं ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त किया तथा पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अप्रकरण प्रविष्ट कर लिया। यह मंदिर बिहारीपुर क्षेत्र में आला हजरत दरगाह के सामने स्थित है।

पुलिस ने अपराध प्रविष्ट कर हिंदू जनता के आक्रोश को शांत किया है। पुलिस का कहना है कि इस घटना को करने वालों की पहचान के लिए पूरे क्षेत्र और मंदिर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने यह आश्वासन दिया है कि आपत्तिजनक शब्द लिखने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उक्त चित्र एवं वीडियो प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक

संपादकीय भूमिका 

  • यदि किसी मस्जिद या दरगाह पर किसी ने ‘ॐ’ या ‘श्री’ जैसे पवित्र चिन्ह लिख दिए होते, तो क्रोध व्यक्त करने के बजाय ‘सर तन से जुदा’ (सिर काटने) के नारे लगाए जाते। केवल बरेली या उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरा देश जल उठा होता। यह सच्चाई है !
  • हिंदुओं की अत्यधिक सहिष्णु प्रवृत्ति का ही यह परिणाम है, इसे भुलाया नहीं जाना चाहिए।