Temples Discovered In Uttar Pradesh : संभल (उत्तर प्रदेश) में और एक बंद मंदिर मिला !

संभल (उत्तर प्रदेश) – यहां ३ दिन पूर्व मुसलमानबहुल खग्गू सराय क्षेत्र में विगत ४६ वर्षाें से बंद शिवमंदिर मिलने के उपरांत संभल के ही मुसलमानबहुल सराई तारीन क्षेत्र में राधा-कृष्ण मंदिर मिला है । यह मंदिर भी बहुत पुराना होने की बात कही जा रही है ।

पुलिस ने यह मंदिर खोला है । इस मंदिर में श्री हनुमानजी की तथा राधा-कृष्ण की ३ फीट ऊंची मूर्तियां हैं । इस मंदिर की स्वच्छता की जा रही है । स्वच्छता करनेवालों ने बताया कि आज मंगलवार अर्थात बजरंगबली का दिवस है तथा मंदिर की स्वच्छता के उपरांत यहां पूजा-अर्चना की जाएगी । यहां के ऋषिपाल ने बताया कि पहले यहां २०० से अधिक हिन्दू परिवार रहते थे; परंतु वर्ष १९७८ के दंगे के उपरांत वो अन्य स्थान पर स्थानांतरित हुए ।

(और इनकी सुनिए…) ‘हिन्दुओं के यहां से चले जाने के कारण मंदिर बंद था ! – कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद

कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद

कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने कहा कि आप द्वेष की भावना रखकर ‘जय श्रीराम’के नारे क्यों लगाते हैं ? (द्वेष की भावना रखकर ‘अल्लाहू अकबर’ (अल्ला महान है), नारा-ए-तकबीर (अल्लाह सबसे बडा है) के नारे लगाने के विरुद्ध इमरान मसूद कभी अपना मुंह खोलते हुए क्यों नहीं दिखाई देते ? केवल हिन्दुओं को ही इस प्रकार का उपदेश देने का प्रयास हिन्दू अब सहन नहीं करेंगे, यह बात उन्हें ध्यान में रखनी होगी ! – संपादक) प्रेम का अर्थ है जय श्रीराम ! यह श्रीराम का देश है । (बाबर ने इसी श्रीराम का मंदिर गिराकर वहां मस्जिद बनाई, इसका इमरान मसूद ने कितनी बार विरोध किया तथा वहां श्रीराममंदिर का पुनर्निर्माण होने की कितनी बार मांग की ? देश के अन्य मंदिरों की भूमियों पर जहां मस्जिदें बनाई गई हैं, उनके विषय में वे क्यों नहीं बोलते ?) मंदिर वही था; परंतु लोगों के वहां से चले जाने से मंदिर बंद था । (इस मंदिर के क्षेत्र में मुसलमानों ने अतिक्रमण क्यों किया ? तथा यहां के हिन्दुओं को पलायन क्यों करना पडा ? क्या इमरान मसूद इन प्रश्नों के उत्तर देंगे ? – संपादक)

मंदिर के स्थान पर किया गया अतिक्रमण गिराने का काम प्रगति पर

संभल के खग्गु सराय क्षेत्र में मिले शिवमंदिर से लगकर किया गया अतिक्रमण घर के मालिक मतीन ने स्वयं ही गिराना आरंभ किया है । वर्तमान में इस मंदिर में पूजा-अर्चना तथा आरती उतारी जा रही है तथा हिन्दू श्रद्धालु यहां बडी संख्या में दर्शन करने हेतु आ रहे हैं ।

संभल में बिजलीचोरी करनेवाली ४ मस्जिदों तथा १ मदरसा पर कार्यवाही

पिछले २ दिन में संभल में ९० अपराध पंजीकृत किए गए हैं । उनमें से ४ मस्जिदों तथा १ मदरसे में बिजली की चोरी की जा रही थी तथा वहां चोरी की गई बिजली का उपयोग किया जा रहा था । यहां २ दिनों में अनुमानित १ करोड ७५ लाख रुपए का आर्थिक दंड वसूला गया है । पिछले २ महिनों में संभल जिले में पुलिस ने बिजलीचोरी के प्रकरणों में १ सहस्र २५० अपराध पंजीकृत किए गए हैं, जबकि ५ करोड २० लाख रुपए का आर्थिक दंड सुनाया गया है । (इसमें केवल आर्थिक दंड सुनाकर नहीं रुकना चाहिए, अपितु इस चोरी का एक-एक रुपया वसूला जाना चाहिए तथा जो लोग आर्थिक दंड नहीं देंगे, उन्हें कारागृह में डाल देना चाहिए ! – संपादक)

संपादकीय भूमिका 

देश की प्रत्येक मस्जिद में तथा मदरसे में किस प्रकार से बिजली का उपयोग किया जा रहा है, इसकी जांच करने हेतु अब अभियान चलाया जाना चाहिए ! इस्लाम में चोरी हराम (अनुचित) होते हुए भी मस्जिदों तथा मदरसों में ही बिजली की चोरी होती हो, तो इस्लामी धर्मगुरुओं को उसके विरोध में बोलना चाहिए ।

संपादकीय भूमिका 

उत्तर प्रदेश की भाजप सरकार को अब मंदिर मिलने के उपरांत उस क्षेत्र में हिन्दुओं को पुनः बंसाने का तथा उन्हें संरक्षण देने का भी प्रयास करना चाहिए !