अलीगढ (उत्तर प्रदेश) – होली की पृष्ठभूमि पर उत्तर प्रदेश के संभल, अलीगढ़ और अन्य जिलों में मस्जिदों को तिरपाल से ढंक दिया गया है। इसके पीछे उद्देश्य मस्जिदों को विकृत होने से रोकना है। संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ जैसे संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
🚨 Mosques Covered with Tarpaulin in UP Ahead of Holi!
🛕 Hindus celebrating Muslim festivals = Secularism
☪️ Mu$l!ms rejecting Hindu traditions = Their Right ❓
📢 Champions of Hindu-Mu$l!m unity—why the silence now? 🤔
🔹 If true brotherhood existed, why shield mosques from… pic.twitter.com/bx1tAd1i76
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 13, 2025
शाहजहांपुर में होली के दिन लाट साहब का जुलूस निकाला जाता है। इसके लिए शहर की लगभग ६७ मस्जिदों और दरगाहों को तिरपाल से ढंक दिया गया है।
लाट साहब का जुलूस क्या है ?
देश को आजादी मिलने के बाद शाहजहांपुर में लाट साहब के जुलूस की परंपरा शुरू हुई। इसमें एक व्यक्ति को अंग्रेजों का प्रतीक बनाकर भैंसा गाड़ी में घुमाया जाता है। इस बार उसे झाड़ू से पीटा जाता है। इसके साथ ही उन जूते-चप्पलों की माला भी पहनी जाती है। लाट साहब बनने का इच्छुक व्यक्ति सहमति से बारात में आता है, जिसके बदले में उसे ५० हजार रुपये दिए जाते हैं।
संपादकीय भूमिका
|