Tamil Nadu Govt Replaced Rupee Symbol : तमिलनाडु सरकार ने बजट में रुपए का प्रतीक चिह्न ₹ से बदलकर तमिल शब्द ‘रू’ कर दिया है।

चेन्नई (तमिलनाडु) – नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति और त्रिभाषा नीति को लेकर तमिलनाडु और केंद्र सरकार के बीच विवाद चल रहा है। इस पृष्ठभूमि में, तमिलनाडु की द्रविड मुनेत्र कडगम (द्रविड प्रगति संघ) सरकार ने राज्य के बजट में रुपये का प्रतीक चिह्न बदलकर तमिल भाषा का समानार्थी वर्ण कर दिया है।

सरकार ने २०२५ – २६ के बजट में ‘₹’ के स्थान पर ‘रुपये’ के चिह्न का उपयोग किया। इसमें तमिल लिपि के अक्षर ‘र’ का प्रयोग किया गया है। तमिलनाडु सरकार हिंदी भाषा के विरुद्ध है।