
ओरोस (जिला सिंधुदुर्ग) – राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण ने पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में मुंबई-गोवा राष्ट्रीय महामार्ग पर स्थित ओरोस में प्रशासन से अनुमति लिए बिना बनाया गया अवैध बहुत बडा कारखाना बुलडोजर चलाकर गिराया । अब्दुल हमीद सुबराती का यह कारखाना यातायात में बाधा बन रहा था, साथ ही वह संकटकारी भी बन गया था । अब्दुल हमीद ने कहा स्थानीय ग्रामपंचायत, राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण, नगररचना कार्यालय तथा राजस्व विभाग इन किसी भी l विभाग से अनुमति लिए बिना कानून को ताक पर रखकर यह कारखाना बनाया था ।

यातायात के लिए संकटदायी तथा मुख्य बिजलीवाहिनी के निकट था यह कारखाना !
१. ओरोस की मुख्य बिजलीवाहिनी के नीचे महामार्ग से सटे ओरोस बुद्रुक सर्वे क्रमांक ३७ हिस्सा क्रमांक ३३ के क्षेत्र में अब्दुल हमीद ने यह अवैध निर्माणकार्य किया था ।
२. इस कारखाने में बडे स्तर पर गद्दों तथा फर्निचर का उत्पादन किया जाता था । यहां फर्निचर तथा गद्दे खरीदने के लिए कारखाने में आनेवाले ग्राहक महामार्ग पर ही अपने वाहन खडे करते थे ।
३. महामार्ग का यह क्षेत्र मोडवाला होने से यहां संकट की स्थिति उत्पन्न हुई थी, साथ ही महामार्ग पर अनेक दुर्घटनाएं भी हुई थीं ।
४. ओरोस बुद्रुक की ग्रामपंचायत की ओर से अब्दुल हमीद को नोटिस देकर भी उसने यह अवैध निर्माणकार्य नहीं हटाया, उसके कारण अंततः राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण ने यह कार्यवाही की ।
५. १३ मार्च को इस कारखाने में बडी मात्रा में उत्पादित फर्निचर तथा गद्दे आदि समान बाहर निकालकर कारखाने की इमारत गिराई गई ।
संपादकीय भूमिकादेश में अल्पसंख्यक माने जानेवाले अपराध के क्षेत्र में बहुसंख्यक हैं, यह स्पष्ट करनेवाला महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले का उदाहरण ! |