हासन (कर्नाटक) – जी हां, हम अल्पसंख्यकों के ही पक्षधर हैं तथा इसमें छिपाने जैसी कोई बात नहीं है, ऐसा वक्तव्य कर्नाटक के गृहमंत्री परमेश्वर ने कांग्रेस की एक सभा में दिया । इस सभा में मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या, उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमारसहित अनेक नेता सम्मिलित थे ।
"Yes, we (Congress members) are indeed on the side of the minorities!" – Karnataka Home Minister Parameshwara
👉 This is a slap in the face of Hindus who vote for such Congress members and bring them to power!
👉 Will Hindus now awaken and avoid committing self-destructive… pic.twitter.com/rslxQWLX8j
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) December 8, 2024
गृहमंत्री परमेश्वर ने आगे कहा, भाजपा के कार्यकाल में ‘वक्फ’ के लिए सहस्रों एकर भूमि अधिसूचित की गई थी; परंतु अब कांग्रेस पर किसानों की भूमि हडपने के आरोप लगाए जा रहे हैं । अल्पसंख्यक भी इसी देश में जन्में, यही पले-बढें तथा यही मरनेवाले हैं । उनका भी इस देश पर अधिकार है । ऐसी स्थिति में उन्हें लाभ दिला देना, हमारा आद्य कर्तव्य है । (‘भारत की साधनसंपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है’, ऐसा बोलनेवाले कांग्रेसवालों से और क्या अलग अपेक्षा की जा सकती है ? संपादक)
संपादकीय भूमिकाऐसे कांग्रेसवालों को मतदान कर उन्हें सत्ता पर आसीन करनेवाले हिन्दुओं के लिए यह तमाचा ही है ! अब तो हिन्दू जागृत होकर क्या इस प्रकार आत्मघात करना टालेंगे ? |