RSS On Attacks Against Bangladeshi Hindus : हिन्दुओं पर हो रहे अत्‍याचार रोकने हेतु केंद्र सरकार को वैश्विक जनमत बनाना होगा !

राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाळे का वक्तव्य

राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाळे

नई देहली – राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाळे ने बांग्लादेश की स्‍थिति के विषय में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा ‘बांग्लादेश के हिन्दुओं पर हो रहे अत्‍याचार रोकने हेतु केंद्र सरकार को सब प्रकार के प्रयास करने चाहिए । केंद्र सरकार को भी वैश्विक मत तैयार कर बांग्लादेश के हिन्दुओं पर हो रहे अत्‍याचार रोकने हेतु उचित प्रयास करने चाहिए । उसी समय इसके लिए प्रभावी वैश्विक संगठनों की सहायता लेनी चाहिए । इस आपत्ति में भारत, वैश्विक समुदाय एवं संस्‍थाओं ने बांग्लादेश के सभी पीडितों के साथ खडे रहना चाहिए । वैश्विक शांति एवं भाईचारे के लिए यह अत्यधिक महत्त्वपूर्ण हैं ।’ उन्होंने मांग करते हुए आगे कहा ‘बांग्लादेश के शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में हिन्दुओं का नेतृत्‍व करनेवाले चिन्‍मय प्रभु को कारागृह में भेजना, अन्‍याय है तथा उनको तुरंत मुक्त करना जाहिए ।’

सरकार्यवाह होसबाळे ने कहा

. बांग्लादेश के हिन्दू, महिला एवं अन्य सभी अल्‍पसंख्‍यकों पर इस्‍लामी कट्टरतावादियों द्वारा होनेवाले आक्रमण, हत्‍या, लूटमार एवं आगजनी जैसी घटनाएं, साथ ही अमानवीय अत्‍याचार अत्‍यंत चिंताजनक हैं । राष्ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ इनका निषेध करता है ।

२. हिंसा करनेवाले लोगों को रोकने की अपेक्षा बांग्लादेश की अंतरिम सरकार एवं अन्य संस्‍थाएं चुप हैं । स्‍वरक्षा हेतु प्रजातंत्र पद्धति से आवाज उठानेवाले हिन्दुओं की आवाज दबा देने हेतु बांग्लादेश में उनपर अन्‍याय एवं अत्‍याचार का नया सत्र आरम्भ हो गया है ।’