Bangladesh Hindu Journalist’s Family Attacked : बांग्लादेश में हिन्दू पत्रकार के परिवार पर धारदार शस्त्रों से आक्रमण

३ लोग घायल

घायल परिवार

ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश में हिन्दू पत्रकार सुगाता बोस के फरीदपुर क्षेत्र के मधुखली गांव में स्थित घर पर अज्ञात लोगों ने धारदार शस्त्रों से आक्रमण किया । इस आक्रमण में सुगाता बोस की मां श्रीमती काकुली बोस, पिता और स्वतंत्रता सैनिक श्यामलेन्दु बोस तथा अन्य १ व्यक्ति घायल हुए हैं । उन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है । डॉक्टर ने श्यामलेन्दु बोस की स्थिति चिन्ताजनक बताई है । उनके सिर में चोट लगी है और उससे बड़ी मात्रा में रक्तस्राव हुआ है । इस प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस आरोपी का पता लगा रही है । आरोपी एक ही था कि उसके साथ अन्य लोग भी थे । आक्रमण का उद्देश्य क्या था, इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है । सुगाता बोस बांग्लादेश के बंगाली समाचारपत्र ‘अजकेर पत्रिका’ में विशेष प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं ।

संपादकीय भूमिका 

बांग्लादेश में हिन्दू असुरक्षित !