Bangladesh Hindu Temples Attacked : पत्थरघाटा (बांग्लादेश): शुक्रवार की नमाज पठन के बाद हिंदू मंदिरों पर आक्रमण !

चितगांव (बांग्लादेश) – २९ नवंबर को यहां पत्थररघाटा तालुका में शुक्रवार की नमाज पठन के बाद हिंदुओं पर हमला किया गया । जिहादी मुसलमानों ने यहां के राधागोविंद और शांतेश्वरी मंदिरों पर आक्रमण कर दिया । साथ ही हिंदुओं के घरों पर भी आक्रमण किए गए । चितगांव के हिंदुत्वनिष्ठों ने यह ‘सनातन प्रभात’ को भेजकर जानकारी दी ।

संपादकीय भूमिका

जिहादी बांग्लादेश में अंतिम सांसें ले रहे हिंदू ! यदि भारत के हिंदू अब भी सोने का नाटक करते रहे तो अगले २५ वर्षों में यहां के हिंदुओं की भी यही स्थिति होगी , यह हमें नहीं भूलना चाहिए !