Kundarki BY-Election Result : ६० प्रतिशत से अधिक मुसलमान मतदाता रहनेवाले मतदातासंघ में ‘कमल’ खिल गया !

  • कुंडरकी (उत्तर प्रदेश) में विधानसभा का उपचुनाव !

  • भाजपा के उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह ‍विगत ८ वर्ष से जनता को सभी प्रकार से कर रहे हैं सहाय्य !

भाजपा के ठाकुर रामवीर सिंह

कुंडरकी (उत्तर प्रदेश) – महाराष्ट्र तथा झारखंड के विधानसभाओं के चुनाव के परिणाम के साथ २३ नवंबर को उत्तरप्रदेश विधानसभा के ९ स्थानों के उपचुनाव के परिणाम भी आ गए हैं । इसमें मुरादाबाद के कुंडरकी मतदातासंघ से भाजपा के ठाकुर रामवीर सिंह ने पूरे १ लाख ४४ सहस्र ७९१ मतों से ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की । विशेषत: इस मतदाता संघ में पूरे ६० प्रतिशत मुसलमान मतदाता हैं तथा ऐसी स्थिति में यहां ५७ प्रतिशत मतदान हुआ था । इससे स्पष्ट होता है कि मुसलमानों ने भारी मात्रा में सिंह काे मत प्रदान किया है । इसलिए पूरे ३१ वर्षों से समाजवादी पक्ष के उम्मीदवार की हार हो गई एवं भाजपा का कमल यहां पुन: खिल गया ।

सिंह की जीत के संदर्भ में स्थानीय मुसलमानों को पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि रामवीर सिंह सभी कामों मे उन्हें सहाय्य करते हैं एवं उन्हें निश्चिति है कि वे उनके मतदातासंघ का विकास करेंगे । सिंह नीचे से ऊपर तक सभी वर्ग के नेता हैं । उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पक्ष तथा बहुजन समाज पक्ष के उम्मीदवार हमें केवल आश्वासन देते हैं ।

कुंडरकी मतदातासंघ का धार्मिक समीकरण !

कुंडरकी मतदातासंघ में पूरे ६० प्रतिशत मतदाता मुसलमान होने से यहां के चुनाव में जीत अथवा हार में ये मतदाता महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । यहां हिन्दू मत कुल मिला कर १ लाख ५६ सहस्र हैं, जबकि मुसलमान मत २ लाख ३९ सहस्र ३७५ हैं । चुनाव में हुई सिंह की जीत से यह स्पष्ट है कि मुसलमानों ने उन्हें पूरा समर्थन घोषित किया ।