अमृतसर (पंजाब) – पूर्व सांसद तथा क्रिकेट खिलाडी नवज्योत सिंह सिद्धू की पत्नी नवज्योत कौर सिद्धू ने पिछले २ वर्षाें से कैंसर से सामने कर अब इस बीमारी पर विजय प्राप्त की है । कुछ ही दिनों पूर्व अमृतसर में उनके किए गए ‘पैट स्कैन’ परीक्षण से इसकी पुष्टि हुई । चौथे चरण के कैंसर से लड रही नवज्योत कौर को आयुर्वेद ने नया जीवन प्रदान किया है ।
इस विषय में नवज्योत सिंह सिद्धू ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि अप्रैल २०२२ में जब वे कारागृह में थे, उस समय उनकी पत्नी नवज्योत कौर के कैंसर से ग्रसित होने की बात सामने आई थी । उन्होंने कहा, ‘‘यमुनानगर में नवज्योत कौर की चिकित्सा चल रही थी । वहां के डॉक्टरों ने स्पष्टता से बताया था कि उनके स्वस्थ होने की संभावना केवल ५ प्रतिशत ही है, जबकि अमेरिका के एक डॉक्टर ने स्पष्ट शब्दों में ‘नो चांस’ (जीवित रहने की संभावना नहीं), ऐसा कहा था । वह बहुत ही पीडादायक काल था । इस संबंध में देश-विदेशों के अनेक डॉक्टरों से बात की तथा आयुर्वेद में कैंसर पर उपचार खोजने का भी प्रयास किया । आयुर्वेद के अनुसार मैंने नवज्योत कौर को गर्म पानी में नींबू निचोडकर देना आरंभ किया । उसके साथ ही कच्ची हल्दी, लहसुन, सेब साइडर विनेगर, नीम के पत्ते, तुलसी, अदरक, दाल की चीनी, काली मिर्च, लौंग, छोटी इलायची देना भी आरंभ किया । इसके साथ ही मैंने उन्हें ब्लूबेरी, अनार, आमला, बीटरूट, गाजर तथा श्वेत कद्दू का रस देना आरंभ किया । उन्हें आटा तथा चावल के स्थान पर बदाम के आटे की रोटियां तथा सब्जियां दी । खट्टे तथा कडवे पदार्थ कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट करने में महत्त्वपूर्ण योगदान देते हैं । ’’
४० दिन उपरांत नवज्योत कौर का शल्यकर्म हुआ तथा उसके उपरांत उनका पैट स्कैन किया गया । अब जब नवज्योत कौर के कैंसर की वर्तमान स्थिति का ब्योरा प्राप्त हुआ, उसमें उनके शरीर में कर्करोग की एक भी कोशिका न होने की बात सामने आई । सिद्धू ने कहा कि आयुर्वेद ने मेरी पत्नी को एक नया जीवन दिया है ।