|
सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश) – यहां ४ नवंबर को हिन्दुओं ने भगवान गणेश और भगवान लक्ष्मी देवी की मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए एक शोभायात्रा निकाली। जब यह शोभायात्रा मुसलमान बहुल माली मैनहा गांव से निकल रही थी तब शोभायात्रा में ‘डीजे’ पर भजन बज रहे थे। जिसके विरोध में शोभायात्रा पर पथराव किया गया। जिसमें महिला श्रद्धालु घायल हो गईं। इससे यहां तनाव का निर्माण हो गया। इसकी सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
उन्होंने श्रद्धालुओं को समझाकर शांत किया। इसके उपरांत यात्रा एक निश्चित पद्धति से विसर्जन के लिए आगे बढी; तथापि श्रद्धालु पथराव करने वाले आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध दंडनीय कार्रवाई करने की मांग पर अडे रहे। ऐसा बताया जाता है कि एक व्यक्ति को बंदी बनाया गया है। उधर, पुलिस ने पथराव और श्रद्धालुओं के घायल होने के समाचारों को केवल काल्पनिक बताया है। पुलिस का कहना है कि वह भ्रामक समाचार प्रसारित करने वालों का शोध कर रही है ।
संपादकीय भूमिका
|