Himanta Biswa Sarma Jharkhand : जब हिन्दू एकजुट रहता है, तब कहीं गडबड अथवा उत्पात नहीं होता !

झारखंड विधानसभा चुनाव की प्रचार सभा में भाजपा नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा का बयान !

हिन्दू एकजुट

रांची (झारखंड) – जब हिन्दू एकजुट रहता है, तब कहीं भी गडबड अथवा उत्पात नहीं होता । ऐसा बयान असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने झारखंड में विधानसभा चुनाव की एक प्रचारसभा में दिया । इस बयान पर ‘इंडी’ गठबंधन ने आपत्ति करते हुए चुनाव आयोग में शिकायत की है । इस शिकायत में सरमा के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है ।

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा

मुख्यमंत्री सरमा ने कहा,

१. असम में मदरसे बंद करने से अयोध्या में श्रीराममंदिर बनने तक कोई गड़बड़ करने का प्रयास नहीं कर सका !

असम के कुछ लोग कह रहे थे, ‘हम मदरसा बंद नहीं करने देंगे ।’ मैंने कहा, ‘वर्तमान में भारत को मुसलमान धर्म गुरुओं की नहीं, डॉक्टरों और इंजीनियरों की आवश्यकता है ।’ इस पर उन्होंने कहा, ‘ऐसा किया तो गडबड होगी, उत्पात होगा ।’ मैंने उन्हें कठोर शब्दों में कहा, ‘मुझे तुम एक बार गड़बड़ कर दिखाना, फिर मैं भी देखूंगा कि कौन कैसे गडबड करता है ?’ उसके बाद मदरसे बंद करता गया, पर कोई गड़बड़ नहीं हुई । श्रीराममंदिर निर्माण के समय भी ये लोग इसी प्रकार गड़बड़ करने की बातें करते थे, परंतु क्या हुआ ? जब हिन्दू एकजुट रहता है, तब कोई गडबड या उत्पात नहीं होता ।

२. यह चुनाव, हिन्दू अस्मिता का चुनाव है !

कांग्रेस का उद्देश्य हिन्दू मतों का जाति के आधार पर बांटना और एक विशिष्ट समुदाय के १०० प्रतिशत मत पाना है । झारखंड में जो कुछ चल रहा है, वह ऐसे ही चलता रहा, तो भविष्य में हिन्दू जनसंख्या ५० प्रतिशत रह जाएगी और घुसपैठियों की जनसंख्या भी लगभग उतनी ही हो जाएगी ।इसलिए, यह चुनाव हमारी अस्मिता का चुनाव है । घुसपैठियों को बाहर करना हमारे लिए आवश्यक है ।