नई देहली – यहां के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय अर्थात जेएनयू में २८ अक्टूबर की रात्रि में कार्यकारिणी की बैठक चल रही थी । इस बैठक में प्रभु श्रीराम पर साम्यवादियों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की । स्वातंत्र्यवीर सावरकर का भी अनादर किया । तब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यह बैठक बंद करवा दी । ‘पहले क्षमा मांगिए, तब बैठक करने देंगे’, इस बात पर हम अडिग थे, इसलिए यह बैठक साम्यवादियों ने रद्द कर दी, परंतु क्षमा नहीं मांगी’, यह जानकारी परिषद के कार्यकर्ताओं ने दी । उस समय दोनों विद्यार्थी संगठनों के कार्यकर्ताओं में मारपीट होने का भी समाचार है । इस बैठक का विडियो भी सामने आ चुका है । इस वीडियो में दोनों गुट नारेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं ।
संपादकीय भूमिकासाम्यवादी विद्यार्थी संगठन हिन्दुओं से द्वेष करती है, इसलिए वे लगातार ऐसे अनादर वाले कार्य लगातार करते रहते हैं ।सरकार इनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए इन्हें प्रतिबंधित करे ! |