स्वतंत्र वीर सावरकर पर अभद्र टिप्पणी का प्रकरणसावरकर के पोते सात्यकि सावरकर ने दिया नोटिस ! |
पुणे – स्वतंत्रता सेनानी सावरकर के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने पर सावरकर के पोते सात्यकी सावरकर ने कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव को नोटिस जारी किया है । सात्यकी सावरकर ने स्पष्ट किया है कि अगर गुंडू ने १५ दिनों के भीतर सार्वजनिक रूप से क्षमा नहीं मांगी तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
Karnataka Health Minister Dinesh Gundu Rao served notice by @SatyakiSavarkar Swatantryaveer Savarkar's grand nephew
👉🏻 Issue of derogatory remarks against Swatantryaveer Savarkar#VeerSavarkar pic.twitter.com/1sRnCSI499
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) October 19, 2024
स्वतंत्रता सेनानी सावरकर गौहत्या के विरोधी नहीं थे । वे गोमांस खाते थे । कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने अपमानजनक बयान देते हुए कहा कि उनके विचार कट्टरपंथी हैं । उन्होंने सावरकर की तुलना महात्मा गांधी तथा मोहम्मद अली जिन्ना से भी की । उनके दायित्व शून्य तथा निराधार वक्तव्य से सावरकर की छवि खराब हुई है । इसके विरुद्ध सावरकर प्रेमियों ने अपना क्रोध प्रकट किया । क्या गुंडू राव का बयान निजी है ? साथ ही संबंधित बयानों तथा विचारों में कांग्रेस की क्या भूमिका है ? सावरकर ने गुंडू राव को दिए नोटिस में यह भी कहा कि इनका भी खुलासा किया जाए ।