उळ्ळाल (कर्नाटक) की घटना
उळ्ळाल (कर्नाटक) – पुलिस थाने में दुर्घटना से संबंधित चर्चा के चालू रहते पुलिस निरीक्षक कक्ष में ही बजरंग दल के उळ्ळाल शहर एवं प्रखंड संयोजक अर्जुन माडुरू पर केरल के मोहम्मद आसिफ (आयु ३३ वर्ष) ने आक्रमण किया । तदनंतर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मध्यरात्रि पुलिस थाने को घेर लिया । जिसके उपरांत पुलिस ने आसिफ को नियंत्रित किया ।
तोक्कोट्टू के उड्डयन पुल पर १६ अक्टूबर को रात्रि में कुंपल के शरथ एवं केरल के इब्राहिम खलील के वाहनों की छोटी सी दुर्घटना हुई । इस प्रकरण में खलील एवं उसके भाई आसिफ ने शरथ पर आक्रमण किया । उसके उपरांत उसे पुलिस थाने में लाया गया था ।तब यह घटना हुई ।
संपादकीय भूमिकाकर्नाटक में कांग्रेस सरकार के राज में मुक्त छोडे गए धर्मांध ! जो धर्मांध पुलिस थाने में पुलिस की पिटाई करने से भी नहीं डरते, उन धर्मांधों पर कार्रवाई करने में भयभीत पुलिस, क्या हिन्दुओं की रक्षा कर पाएगी ? |