२ जवानों का किया था अपहरण
श्रीनगर (जम्मू – कश्मीर) – आतंकवादियों ने ८ अक्टूबर को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के शांगस और कोकरनाग के जंगलों में गश्त के दौरान प्रादेशिक सेना के २ सैनिकों का अपहरण कर लिया। इनमें से एक जवान घायल होकर आतंकियों के चंगुल से भाग निकला, लेकिन दूसरे जवान को कथित तौर पर बंधक बना लिया गया ।
विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान जवानों का अपहरण कर लिया गया था । अज्ञात सैनिक की तलाश के लिए ९ अक्टूबर की सुबह इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया । इस जवान का शव कोकरनाग इलाके के उतरसु जंगल में मिला । सेना ने बताया कि जवान का नाम हिलाल अहमद भट्ट है, जो मुकेदमपोरा नोगाम का रहने वाला है।
J & K Kidnapped Jawan Found Dead: Jammu and Kashmir: Body of the soldier kidnapped by terrorists found!
Two soldiers were abducted.
It may not be surprising that with the formation of a government led by the terrorist-supporting National Conference and Congress in Jammu and… pic.twitter.com/iAXdXY8KGz
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) October 9, 2024
चिनार कॉर्प्स ने एक पोस्ट में कहा कि गोपनीय जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ८ अक्टूबर को काजवान जंगल क्षेत्र में एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान आरंभ किया। उस समय जंगल में गश्त के दौरान हिलाल अहमद भट्ट का अपहरण कर लिया गया ।
संपादकीय भूमिका
|