दापोली (जिला रत्नागिरी) में शिव प्रेमियों ने अपमान करने वाले व्यापारियों का मुंह काला कर दिया !

  • ‘वीडियो’ के माध्यम से छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान

  • व्यापारियों ने माफ़ी मांगी

दापोली – यहां के कुछ व्यापारी समुद्र की सैर के लिए गए थे । वहां उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान होगा ऐसा गाना गाते हुए डांस किया । इस गाने का ‘वीडियो’ सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद यहां रुष्ठ शिव प्रेमियों ने केलस्कर नाका स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के सामने संबंधित व्यापारियों को बुलाया और उन्हें फटकार लगाई । इसके बाद शिव प्रेमियों ने उनके चेहरे पर कालिख पोत दी और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के सामने माफी मांगने के लिए मजबूर किया । शिवप्रेमी की मांग के अनुरूप संबंधित व्यापारियों ने पुलिस को माफीनामा भी लिखा । शिव प्रेमियों ने यह भी मांग की ,कि ऐसा अपमान करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए ।

व्यापारियों द्वारा मांगी गई माफी

माफीनामे में कहा गया है कि हमने गाने में सबके आदर्श छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में गलत उल्लेख किया है । यह नहीं होना चाहिए था ; लेकिन हमने ये गलती कर दी । हमें खेद है कि गीत, भारुड़, पोवाड़ा कहते समय हमसे यह भूल हो गई । हम महाराज को अपना आदर्श मानकर बड़े हुए हैं । महाराजा के प्रति सम्मान पहले भी था, आज भी है और हमेशा रहेगा। हम गलती के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं ।

संपादकीय भूमिका

अपमान करने वालों को क्षमा मांगने और सर्वत्र छत्रपति शिवाजी महाराज की जय – जयकार करने के लिए बाध्य किया जाना चाहिए !