मध्य प्रदेश की भूतपूर्व मंत्री उषा ठाकूर ने की मांग
भोपाल (मध्य प्रदेश) – राज्य की भूतपूर्व मंत्री उषा ठाकूर ने जानकारी देते हुए कहा, ‘नवरात्रोत्सव की कालावधि में गरबा में सहभागी होने हेतु पहचानपत्र अनिवार्य होना चाहिए, ऐसा मेरा मत है । जो कोई आएगा, वह अपनी पहचान न छुपाए । अपने परिजनों के साथ आप गरबा में सहभागी हों, कुछ अडचन नहीं है; परंतु आप अपनी पहचान छुपाकर ‘लव जिहाद’ नहीं कर सकते । यह अभियान पिछले २० वर्षों से अखंडता से चालू है तथा आज प्रत्येक पंडाल जागृत एवं सतर्क हैं । मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव से भेंट लेकर इस विषय में चर्चा करनेवाली हूं ।’
हथियारों का अभ्यास करें तथा धर्मग्रंथों का अध्ययन करें
उषा ठाकूर ने आगे कहा, ‘नवरात्रि का उत्सव शक्ति एवं ध्यानसाधना का उत्सव है । संपूर्ण समाज को स्वयं की शक्ति बढानी चाहिए । हथियारों का अभ्यास करें तथा धर्मग्रंथों का अध्ययन करें, सभी सनातनी हिन्दुओं से यही अपेक्षा है ।’
बलात्कारियों को भरे चौक में फांसी दें !
उषा ठाकूर ने बलात्कार की घटनाओं पर बोलते हुए कहा, ‘समाज में भौतिकतावाद की भरमार के कारण कहीं तो आध्यात्मिक साधना अल्प हो गई है । इस कारण संपूर्ण सामाजिक संरचना एवं मानवता को दरारें पड रही हैं । यौन-उत्पीडन करनेवाले नर- चुडैलों को कठोरतम दंड होना चाहिए । छोटी बालिकाओं का बलात्कार करनेवालों को सार्वजनिक चौक में फांसी पर लटकाना चाहिए एवं उनके अंतिम संस्कार भी न करें । अन्य लोग जब इस प्रकार का दंड देखेंगे, तभी वे लडकियों की ओर वक्र दृष्टि से देखने का दुःसाहस नहीं करेंगे ।’