हिन्दुओं ने तेजोमहालय में त्योहारों के समय पूजा-अर्चना करने की मांगी अनुमति !
आगरा (उत्तर प्रदेश) – ताजमहल ये तेजोमहालय है। यहां हिंदू त्योहारों के समय पूजा और जलाभिषेक की अनुमति प्राप्त करने का प्रकरण न्यायालय तक पहुंच गया है। इस प्रकरण में मुसलमान पक्ष की ओर से न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रविष्ट किया गया है और साक्ष्य प्रस्तुत किए गए हैं कि ताज महल में एक कब्र है। वादी पक्ष ने आपत्ति प्रविष्ट करने के लिए न्यायालय से समय मांगा है। अब इस प्रकरण की अगली सुनवाई ७ अक्टूबर को होगी ।
योगी युवा ब्रिगेड के अजय तोमर और अधिवक्ता शिव आधार सिंह तोमर ने न्यायालय में अभियोग प्रविष्ट किया है। इस पर सुनवाई के समय मुसलमान पक्ष की ओर से सैयद इब्राहिम हुसैन ने अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से प्रार्थना प्रविष्ट की।