Tirupati Laddoo : तिरुपति बालाजी के प्रसाद के लड्डुओं में प्राणियों की चरबी का उपयोग किया !

आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्राबाबू नायडू द्वारा भूतपूर्व मुख्‍यमंत्री जगनमोहन रेड्डी पर गंभीर आरोप

आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्राबाबू नायडू और भूतपूर्व मुख्‍यमंत्री जगनमोहन रेड्डी

अमरावती (आंध्र प्रदेश) – आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्राबाबू नायडू ने भूतपूर्व मुख्‍यमंत्री वाइ.एस. जगनमोहन रेड्डी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘तिरुपति बालाजी के प्रसाद के लड्डुओं में प्राणियों की चरबी का उपयोग किया गया था । तिरुमला तिरुपति देवस्‍थान विश्व-प्रसिद्ध है तथा यहां दिए जा रहे प्रसाद के लड्डु अत्यंत पवित्र माने जाते हैं ।’

दल की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री चंद्राबाबू नायडू ने कहा, ‘पिछले ५ वर्षों में जब वाइ.एस.आर. कांग्रेस पार्टी सत्तारूढ थी, तब उन्होंने पवित्र माने जानेवाले तिरुमला तिरुपति देवस्‍थान की पवित्रता नष्ट कर दी । ‘अन्‍नदानम’ अर्थात जो अन्‍नदान मंदिर द्वारा किया जाता है, उसकी गुणवत्ता में भी कांग्रेस के समय में गिरावट हुई थी । यहां के लड्डु पवित्र प्रसाद के रूप में माने जाते हैं । इन लड्डुओं में शुद्ध घी की अपेक्षा प्राणियों की चरबी का प्रयोग किया गया । हमारी सरकार आई, तब से हमने शुद्ध घी के लड्डु बनाना आरंभ किया है । साथ ही मंदिर के अन्‍नदान के रूप में दिए जानेवाले भोजन की गुणवत्ता में भी हमने सुधार किया है ।’

तिरुमला प्रसाद के संदर्भ में मुख्‍यमंत्री नायडू द्वारा की गई आलोचना अत्‍यंत दुर्भाग्यपूर्ण ! – वाइ.एस.आर. कांग्रेस

वाइ.एस.आर. कांग्रेस

वाइ.एस.आर. कांग्रेस के ज्‍येष्‍ठ नेता एवं राज्‍यसभा सांसद वाइ.वी. सुब्‍बा रेड्डी ने चंद्राबाबू नायडू द्वारा लगाए गए आरोपों को प्रत्‍युत्तर देते हुए कहा, ‘चंद्राबाबू नायडू ने तिरुमला की पवित्रता को साथ ही करोडो हिन्दुओं की आस्था को गंभीर हानि पहुंचाई है । तिरुमला प्रसाद के संदर्भ में उनके द्वारा की गईं आलोचनाएं अत्‍यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं । इस प्रकार के अपशब्दों का उपयोग कोई न करें । चंद्राबाबू राजनीतिक लाभ के लिए कुछ भी बुरा कहने में आगे-पीछे नहीं देखते, यह बात पुनः एक बार प्रमाणित हुई है । भक्‍तों का विश्‍वास दृढ होने हेतु मैं एवं मेरा परिवार तिरुमला प्रसाद प्रकरण में साक्षी के रूप में भगवान के सामने शपथ लेने को तैयार हैं । क्या चंद्राबाबू भी अपने परिजनों के साथ शपथ लेंगे ?’ (वाइ.एस.आर. कांग्रेस को इसकी अपेक्षा प्रसाद में प्राणियों की चरबी का प्रयोग किया था अथवा नहीं, इसका उत्तर देना चाहिए ! – संपादक)

संपादकीय भूमिका 

इस प्रकरण में मुख्‍यमंत्री नायडू को केवल आरोप लगाने की अपेक्षा पुलिस में अपराध प्रविष्ट कर संबंधितों को बंदी बनाकर उन्हें कठोर दंड देने हेतु आदेश देने चाहिए, हिन्दुओं को ऐसा ही लगता है !