नाटक में बच्चों के हाथों में दिया गया पाकिस्तानी राष्ट्रीय ध्वज : विद्यालय की मान्यता निरस्त करने का आदेश

  • रतलाम (मध्य प्रदेश) की प्राथमिक शाला में हुई घटना

  • विभाजन के समय का दृश्य दिखाने के लिए ध्वज का उपयोग किया गया, स्कूल का दावा

नाटक में बच्चों के हाथों में दिया गया पाकिस्तानी राष्ट्रीय ध्वज

रतलाम (मध्य प्रदेश) – यहां की एक प्राथमिक शाला में १५ अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित नाटक में पाकिस्तानी राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग किया गया। इस घटना की सूचना मिलने के पश्चात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की ओर से बड़े स्तर पर आंदोलन किया गया तथा संबंधित प्राथमिक शाला के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट करने की मांग की गई। इसके पश्चात रतलाम जिला प्रशासन ने इस आरोप की जांच आरंभ कर दी है। रतलाम की ‘बाल कल्याण समिति’ ने जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस देने के उपरांत विद्यालय की मान्यता निरस्त करने का आदेश दिया है।

इस घटना के बारे में विद्यालय के संचालक दीपक पंथ ने बताया कि यह नाटक स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित था, जिसमें भारत के विभाजन का दृश्य दिखाने के लिए दोनों देशों के झंडों का उपयोग किया गया था। पाकिस्तानी ध्वज का प्रचार करना हमारा उद्देश्य नहीं था। किसी ने एक दृश्य रिकॉर्ड कर लिया जो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो गया। हमारे पास नाटक की पूरी स्क्रिप्ट है। बच्चों को स्वतंत्रता की कहानी बताने के लिए हमने एक नाटक आयोजित किया था और हमने इस बात के लिए क्षमा भी मांगी है।

संपादकीय भूमिका 

ऐसे प्रकरणों में प्रशासन को जांच के बाद उचित निर्णय लेना चाहिए !