Muslim Marriage Registration Bill : असम में मुसलमानों को सरकार के पास विवाह और तलाक का पंजीकरण करना होगा !

सरकार लाएगी विधेयक

 

गुवाहाटी (असम) – राज्य में मुसलमान को विवाह और तलाक के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य होगा । इसके लिए विधानसभा के आगामी सत्र में एक विधेयक लाया जाएगा । इसके पूर्व मुसलमानों का विवाह काजी (इस्लामी कानूनी विशेषज्ञ और न्यायाधीश) के माध्यम से पंजीकरण किया जाता था; लेकिन इस नए विधेयक के अनुसार मुसलमानों के सभी विवाहों का पंजीकरण सरकार के अंतर्गत होगा, ऐसी जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री हिमन्त विश्व शर्मा ने दी ।

शर्मा ने आगे कहा कि, इसके पूर्व काजी नाबालिक लडकियों के विवाह का पंजीकरण करते थे; लेकिन इस विधेयक में इस पर प्रतिबंध होगा । इसके आगे किसी भी नाबालिक लडकी के विवाह का पंजीकरण नहीं किया जाएगा ।

संपादकीय भूमिका

ऐसा कानून संपूर्ण देश में क्यों नहीं लागू किया जाता ?